MP में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए जीतू पटवारी ने की अहम नियुक्ति! इस सीनियर नेता को दी गई ये जिम्मेवारी!

Saturday, Sep 13, 2025-09:13 PM (IST)

भोपाल(इजहार खान): मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संगठन  को मजबूती और ताकत  देने के लिए प्रभावी समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव सिंह को स्टेट कनेक्ट सेंटर का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

राजीव सिंह बने "स्टेट कनेक्ट सेंटर" प्रभारी

PunjabKesari

इस नियुक्ति का मकसद प्रदेश स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनता के बीच सुगम बातचीत स्थापित करना है। इसके साथ ही संगठनात्मक गतिविधियों के समन्वय को और अधिक मजबूत बनाना भी लक्ष्य है।

इस नियुक्ति पर जीतू पटवारी ने कहा है कि  "कांग्रेस संगठन में हर जिम्मेदारी सेवा और समर्पण का प्रतीक है। हमें विश्वास है कि राजीव सिंह अपनी सक्रियता और अनुभव से कनेक्ट सेंटर को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे ।  कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता के बीच संवाद का एक मज़बूत सेतु बनाएंगे।" इस नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया है कि संगठन को मजबूत करने और जनता से सीधा जुड़ाव स्थापित करने के लिए हर स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News