भरे मंच पर दिग्विजय ने दी जीतू पटवारी को सलाह, जमीन पर किसानों की लड़ाई लड़ो, हम आपके साथ हैं

Saturday, Sep 13, 2025-01:42 PM (IST)

उज्जैन: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को सार्वजनिक मंच से बड़ी सलाह दी। किसान न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि किसान कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को मैं कहना चाहता हूं, किसानों के मुद्दों पर जमीन पकड़ो, जमीन नहीं पकड़ रहे हैं। जमीन पकड़कर किसानों की लड़ाई लड़ो, डटो, हम आपके साथ हैं।’

दिग्विजय सिंह का यह बयान राजनीतिक हलकों में कई मायने रखता है। उनकी इस टिप्पणी को कांग्रेस की रणनीति और किसानों से जुड़ी आगामी लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि वे मुख्य रूप से वोट चोरी के मुद्दे पर बोल रहे थे, लेकिन भाषण के अंत में उन्होंने किसान राजनीति पर यह अहम नसीहत दी।

बता दें कि शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित किसान न्याय यात्रा में दिग्विजय सिंह के साथ मंच पर सचिन पायलट, हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कांग्रेस के विधायक, पूर्व विधायक और प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News