हम प्रदेश की हर गौशाला में जाकर निरीक्षण करेंगें और जनता के सामने सच लाएंगे-जीतू पटवारी,गाय को हम कटने नहीं देगें!

Tuesday, Sep 23, 2025-04:47 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  Gst को लेकर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा और मोहन यादव पर तीखा हमला किया है। जीतू ने कहा कि सीएम मोहन यादव ने कहा था वो गौ भक्त है और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए थे कि कांग्रेस दूसरे जानवरों को पालती है । लेकिन बीजेपी गाय के नाम पर वोट लेती है और फिर कत्ल करती है । मोदी के राज में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए गए है। Gst में गाय के मांस पर शून्य प्रतिशत टैक्स कर दिया था। ये तो इनका दोहरा चेहरा है।

PunjabKesari

जीतू ने कहा है कि उन्हें गाली देने से कुछ नहीं होगा लेकिन आप मुख्यमंत्री का धर्म निभाए । प्रदेश में जितनी गौशालाएं हैं कांग्रेस हर गौशाला का निरीक्षण करेगी और सही जानकारी एकत्र करेगी और सच जनता के सामने लाएगी। बीजेपी वाले एक ओर गौभक्त बनती है और दूसरी ओर गौवंश के साथ धोखा करती है। हमने फैसला लिया है कि हम गाय नहीं कटने देगें।साथ ही पटवारी ने कहा कि बेसहारा गायों को सड़कों से उठाकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचाएंगे।गौशालाओं की सच्चाई जनता के सामने लाने के लिए कांग्रेस गोशाला रिपोर्ट बनाएगी।

जीतू पटवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि आपने लघु उद्योगों को समाप्त कर दिया है। 26 और  27 सितंबर को कांग्रेस आंदोलन करेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News