10 साल के बच्चे ने थाने में कॉल करके लगाई मां की शिकायत, पुलिस वाले पहुंच गए घर, ये है मामला

Thursday, Oct 02, 2025-07:47 PM (IST)

सिंगरौली : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक 10 साल के मासूम ने बेहद हैरान कर देने वाला कांड कर दिया। बच्चे ने अपनी मां और बहन की शिकायत पुलिस से की वो भी 112 पर कॉल करके। उसने पुलिस वालों से रोते हुए बताया कि उसकी बहन और मां ने उसे रस्सी से बांधकर मारा है। बच्चे की शिकायत सुनकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। हालांकि उन्होंने बच्चे को प्यार से समझाते हुए घर पर आकर मिलने की बात कही।

पूरा मामला जिले की कोतवाली थाना खुटार चौकी चितरवई कला गांव का है। बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को बच्चे ने मां से 20 रुपए का कुरकुरे मांगा था लेकिन मां ने इंकार कर दिया और उसकी बहन और मां ने पीट दिया। जिसके बाद बच्चे ने पुलिस को 112 पर कॉल लगा दिया। अनोखी शिकायत सुनते ही पुलिसकर्मी उमेश विश्वकर्मा ने पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या है वीडियो में

बच्चे ने कॉल किया तो हैड कांन्सटेबल उमेश विश्वकर्मा ने उठाया, बच्चे ने कहा, "मां और बहन मिलकर मुझे मारी हैं।" उन्होंने वजह पूछी तो बच्चे ने बताया कि "मैंने मम्मी से 20 रुपये मांगे थे, कुरकुरे खरीदने के लिए, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए और मुझे पीट दिया।" हैड कांन्सटेबल ने मां से बात कराने को कहा तो बच्चे ने मना कर दिया। इस पर हैड कांन्सटेबल ने तुरंत लोकेशन ट्रेस की और टीम के साथ बच्चे के घर पहुंचे।

मासूम बच्चे को गिफ्ट में दिया कुरकुरे

हैड कांन्सटेबल बच्चे की मासूमियत पर फिदा हो गए। वे साथ में कुरकुरे ले गए और माता-पिता को प्यार से समझाया कि बच्चों की छोटी-छोटी इच्छाएं भी उनके लिए बड़ी होती हैं। बच्चों को गुस्से के बजाय प्यार से समझाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News