नवरात्र में माता रानी ने सुन ली किसान की पुकार, किया चमत्कार! दे दिया वो उपहार जिसकी सालों से थी दरकार!
Wednesday, Oct 01, 2025-04:19 PM (IST)

पन्ना ( टाइगर खान) मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में ऐसा हुआ कि जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। पन्ना से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खेर माता के दर्शन कर लौट रहे एक मजदूर को सड़क किनारे जेम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का हीरा पड़ा हुआ मिला। इस हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
चमचमाता पत्थर समझ कर घर ले आया गोविंद
रहुनियाँ के रहने वाले गोविंद सिंह आदिवासी रोज की तरह सुबह खेर माता के दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय उनके साथ वो हो गया जो उसने सपने में भी नहीं सोचा था। गोविंद सिंह को सड़क किनारे एक चमचमाता पत्थर दिखा, जिसको वो उठाकर वह घर ले गया। अभी उसे पता नहीं था कि ये हीरा है या कुछ और ।
हीरा पारखी की बात सुनकर नहीं रहा खुशी का ठिकाना
परिवार को दिखाने पर उन्हें हीरे जैसा लगा, लेकिन कन्फर्म नहीं हुआ कि ये हीरा या नहीं। जिसके बाद वे इसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचे। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जब पत्थर की जांच की, तो ये चमकने वाली चीज कुछ और नहीं बल्कि 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला। गोविंद सिंह और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। गोविंद सिंह का सालों पुराना सपना पूरा हो गया । जिस सपने के लिए वो माता रानी के विनती कर रहे थे वो माता ने नवरात्रों में पूरा कर दिया।
अधूरे सपने पूरे करेगा गोविंद
गोविंद सिंह ने बताया कि वे सब्जी की खेती करते हैं और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। पिछले तीन साल से वे माता रानी से प्रार्थना कर रहे थे कि वे ट्रैक्टर खरीद सकें।अब माता रानी ने उनकी सुन ली है और वो अपने सोचे काम पूरे करेंगे।
गोविंद कहते हैं कि नीलामी से मिलने वाले पैसों से वे पहले अपना अधूरा मकान बनवाएंगे और ट्रैक्टर भी खरीदेंगे। लिहाजा चमचमाता कीमती हीरा मिलने के बाद गोविंद सिंह मां के महिमा का गुणगान कर रहे हैं!