मां दंतेश्वरी का चमत्कार! डाल दिए उस बच्चे में “प्राण” जब डॉक्टर भी छोड़ चुके थे आस! 100 किलोमीटर चल घुटनों के बल पहुंची माता के दर मां!

Saturday, Sep 27, 2025-06:10 PM (IST)

दंतेवाड़ा (डेस्क): छतीसगढ़ का मां दंतेश्वरी मंदिर देश भर में चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है । माता दंतेश्वरी का मंदिर देश में 52 शक्तिपीठों में से भी एक है। मां दंतेश्वरी का रूप जागृत एवं अलौकिक रूप में जाना जाता है और देश भर से लोग मनोकामनाओं को लेकर मां के दर पहुंचते हैं। एक ऐसी ही मनोकामना एक महिल की भी पूर्ण हूई है। डाक्टरों ने महिला के बच्चे की जिंदगी की उम्मीद छोड़ थी और किसी चमत्कार की बात कही थी, महिला ने मां दंतेश्वरी से अपने बच्चे की जिंदगी की कामना मांगी थी जो पूरी हो गई । महिला परिवार के साथ दूध मुंहे बच्चें को लेकर बस्तर के करपाबंड तहसील से 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का सफर करके घुटनों के बल दंतेवाड़ा मंदिर पहुंची ।

डाक्टरों ने छोड़ी आस, मां दंतेश्वरी ने दिखाया चमत्कार-नीलावती

PunjabKesari

महिला नीलावती ने  बताया कि कुछ समय पहले उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार हो गया था। उसकी सांस लगभग बंद हो चुकी थी, मेडिकल कॉलेज लेकर उसका उपचार करवाने लाई, लेकिन बच्चे की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। बच्चे की स्थिति को देख डॉक्टरों ने उम्मीद छोड़ दी थी । किसी  चमत्कार से ही बच्चे की जिंदगी बचने की आस बताई थी। महिला का कहना है कि उसने अस्पताल में ही मां दंतेश्वरी की प्रतिमा के सामने से बेटे की जिंदगी की  गुहार लगाई। मन्नत सीधी मां तक पहुंची और बच्चा स्वस्थ हो गया।  डॉक्टर भी वाक्ये से हैरान रह गए। इसी मन्नत के पूरे होने के बाद नीलावती घुटनों के बल अपने बच्चे को लेकर माता दंतेश्वरी के दर्शन को पहुंची और मां दंतेश्वरी के चमत्कार को नमस्कार करके मां के चरणों में माथा टेका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News