नाबालिग से गैंगरेप हुआ और मां बनी... झाड़ियों में मिली बच्ची की पुलिस जांच में चौकाने वाला खुलासा

Saturday, Sep 20, 2025-08:18 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बाणगंगा थाना क्षेत्र में भवानी नगर की झाड़ियों के पास लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आई जानकारी ने सबकों हैरान कर दिया। पुलिस के अनुसार, बच्ची की मां खुद एक नाबालिग है, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था।

एडिशनल डीसीपी के मुताबिक, नाबालिग की मां ने बताया कि उसके साथ उसके एक रिश्तेदार और दो अन्य लोगों ने, जहां वह काम करती थी, शारीरिक शोषण किया। इसी कारण वह गर्भवती हुई और जन्म के बाद बच्ची को झाड़ियों में छोड़ आई। इस काम में नाबालिग की मां ने भी साथ दिया।

PunjabKesari

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों वही लोग हैं, जिनके यहां नाबालिग काम करती थी। तीसरा आरोपी, जो उसका रिश्तेदार है, अभी फरार है। पुलिस ने कहा है कि उसकी तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह मामला नाबालिगों की सुरक्षा और कार्यस्थलों पर महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित आश्रय और चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई है तथा मामले की गहन जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News