जीतू और सिंघार भागीरथपुरा में आज पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, 5 से अधिक थानों का पुलिस बल तैनात

Tuesday, Jan 06, 2026-11:50 AM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर सियासत गर्मायी हुई है। अब तक दूषित पानी पीने से फैली बीमारी के कारण 17 मौतें हो चुकी है। कांग्रेस लगातार मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर और पार्षद को इन हालातों का जिम्मेदार ठहरा रही है और सरकार से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आज इंदौर में प्रदर्शन करने जा रही है। इसी के चलते हालात को देखते हुए भागीरथपुरा इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एहतियातन 5 से अधिक थानों का पुलिस बल क्षेत्र में लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहा है।

PunjabKesari

इस बीच कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के भागीरथपुरा पहुंचने की जानकारी सामने आई है। दोनों नेता यहां मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे और पूरे मामले की जानकारी लेंगे। फिलहाल भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर पुलिस बल मौजूद है और क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने महापौर और पार्षद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News