17 साल के लड़के को सबकुछ दे बैठी 28 साल की युवती, शिकायत की तो महिला आयोग ने किया इंकार

Thursday, Sep 18, 2025-05:46 PM (IST)

रायपुर: राजधानी रायपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां 28 वर्षीय युवती और अपने से 11 साल छोटे 17 वर्षीय नाबालिग लड़के के बीच अफेयर का खुलासा हुआ है। युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन लड़के ने इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने 50 लाख रुपये की डिमांड की और रकम न मिलने पर थाने में शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराई।


महिला आयोग ने सुनवाई से किया इनकार
यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। युवती ने 17 सितंबर को महिला आयोग में पेश होकर शिकायत की कि लड़के ने उसका शारीरिक शोषण किया है। उसने लड़के से 50 लाख रुपये की मांग भी की थी। हालांकि, जब नाबालिग के माता-पिता आयोग में पहुंचे तो उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और स्कूल दस्तावेज पेश किए। इससे यह साबित हुआ कि लड़के की उम्र सिर्फ 17 साल है। इसके बाद महिला आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि यह मामला उनके दायरे में नहीं आता और इसे बाल संरक्षण आयोग को सौंप दिया गया।


शादी की कानूनी उम्र से भी 4 साल छोटा है लड़का
आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि युवती और लड़के के बीच 11 साल का अंतर है। लड़का न केवल नाबालिग है, बल्कि शादी की कानूनी उम्र से भी 4 साल छोटा है। युवती ने आयोग को बताया कि उसे लड़के की वास्तविक उम्र की जानकारी नहीं थी और यह बात उसे फरवरी 2025 में थाने में पता चली।


50 लाख की डिमांड और शोषण का आरोप
जांच में सामने आया कि युवती ने शादी के साथ-साथ 50 लाख रुपये की मांग भी की थी। जब आयोग ने युवती से पूछा कि वह 11 साल छोटे नाबालिग के साथ रिश्ते में क्यों आई, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। आयोग ने साफ किया कि दैहिक शोषण की कार्रवाई भी उनके दायरे से बाहर है क्योंकि आरोपी नाबालिग है।


बाल संरक्षण आयोग करेगा सुनवाई
महिला आयोग ने यह मामला बाल संरक्षण आयोग को भेजने का आदेश दिया है। अब इस केस की आगे की सुनवाई और निराकरण वहीं से किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News