रामलीला में मंदोदरी बनेगी पूनम पांडे, कंप्यूटर बाबा बोले- उसे तो सूर्पणखा का रोल देना चाहिए, वो उसी लायक है

Sunday, Sep 21, 2025-07:00 PM (IST)

भिंड: दिल्ली में आयोजित लवकुश रामलीला में एक्ट्रेस पूनम पांडे को मंदोदरी का किरदार देने का फैसला किया गया है। इस पर विवाद खड़ा हो गया है। रामलीला समिति के अध्यक्ष ने कहा था कि ‘संसद में डाकू जाते हैं तो जनता पसंद करती है।’ इस बयान और किरदार चयन को लेकर कई जगहों पर नाराज़गी देखने को मिल रही है। पूनम पांडेय को मंदोदरी का रोल दिए जाने पर कंप्यूटर बाबा का कहना है कि इन्हें तो शूर्पणखा का रोल मिलना चाहिए। 

PunjabKesari, Delhi, Lavkush Ramlila, Poonam Pandey, Mandodari Role, Shoorpanakha, Computer Baba, Ramcharitmanas, Hindu Sentiments, Religious Controversy, Ramlila Dispute

मध्य प्रदेश के भिंड पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ‘रामलीला अध्यक्ष को यह सोचना चाहिए कि रामचरितमानस में भगवान और पात्रों का क्या चरित्र था। आपको इतने दिन से रामलीला करते हुए भी बुद्धि नहीं आई कि किसे कौन सा पात्र देना चाहिए?’ उन्होंने संसद को डाकुओं से जोड़ने वाले बयान को भी गलत ठहराया।

PunjabKesari, Delhi, Lavkush Ramlila, Poonam Pandey, Mandodari Role, Shoorpanakha, Computer Baba, Ramcharitmanas, Hindu Sentiments, Religious Controversy, Ramlila Dispute

कंप्यूटर बाबा ने कहा, ‘हम यह नहीं कह रहे कि पूनम पांडे को रोल मत दो, लेकिन उसे शूर्पणखा का किरदार दो। जो जैसा है उसे वैसा ही चरित्र निभाने के लिए पात्र देना चाहिए। मंदोदरी का किरदार पूजनीय है, ऐसे में चयन सोच-समझकर होना चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि सनातनी समाज रामलीला को धार्मिक आस्था से देखता है और अगर इस प्रकार के फैसले लिए गए तो रामलीला की परंपरा पर असर पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News