मंत्री राकेश सिंह का बड़ा बयान! ऐशबाग ब्रिज का 90 डिग्री एंगल सही इसका प्रचार ही गलत किया, High Court बोला-फिर तो ठेकेदारों मेडल मिलना चाहिए
Thursday, Sep 11, 2025-06:38 PM (IST)

(MP DESK): मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे देश में सुर्खियां बना भोपाल का ऐशबाग ब्रिज को लेकर मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री राकेश सिंह ने इस ब्रिज के एंगल को सही बताया है और कहा है कि इसमें कोई तकनीकी समस्या नहीं है। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए राकेश सिंह ने कहा है कि पुल को लेकर कोई समस्या थी ही नहीं, ब्रिज का प्रचार ही इस तरह किया गया कि ये सुर्खियों में आ गया।
ब्रिज का प्रचार ही गलत तरीके से किया गया-राकेश सिंह
राकेश सिंह ने कहा कि ब्रिज में 90 डिग्री का कोई मुद्दा नहीं था, इस तरह के पुल , चौराहे पहले ही देश और प्रदेश में बहुत से बने हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुल को जस्टिफाई करते हुए कहा कि जहां पुराने शहर और बसाहट होती है, वहां पुल और सड़कों के लिए निर्माण के लिए जगह की कमी के चलते 90 डिग्री पर काम करना पड़ता है
वहीं बुधवार को इसी ब्रिज के मामले में मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच के पास मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की सिविल इंजीनियरिंग विभाग की जांच रिपोर्ट पेश की गई थी। रिपोर्ट पर मुख्य न्यायाधीश ने सख्त टिप्पणी की थी।
90 डिग्री में खामियों की वजह से 8 अफसर हुए थे सस्पेंड
मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि जब ठेकेदार ने लोक निर्माण मंत्री के निर्देशों के अनुसार ही काम किया है, तो फिर उस पर कार्रवाई क्यों की गई? ठेकेदारों को सजा नहीं, बल्कि मेडल मिलना चाहिए। लिहाजा मंत्री राकेश सिंह के ऐशबाग ब्रिज के एंगल को सही ठहराने से एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है क्योंकि 90 डिग्री में खामियां बताकर 8 अफसरो को सस्पेंड किया गया था।