कांग्रेस विधायक बोले- ‘आदिवासियों को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा से पहले सोचना चाहिए’ BJP का पलटवार
Thursday, Sep 11, 2025-07:20 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में आदिवासियों की धार्मिक पहचान को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आदिवासी प्रकृति पूजक हैं और उनकी परंपराएं हिंदू धर्म से अलग हैं।
मार्को ने कहा कि शंकर की पूजा से नदी का अपमान हो सकता है, इसलिए भगवान की पूजा से पहले सोचना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार आदिवासी हिंदू नहीं हैं और उन्हें अपनी स्वतंत्र संस्कृति के साथ जीने का अधिकार है। मार्को ने स्पष्ट किया कि आदिवासी समाज की संस्कृति पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ अस्वीकार्य है और संविधान उन्हें अपने धर्म को मानने की स्वतंत्रता देता है।
कांग्रेस विधायक के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सनातन धर्म का अपमान कर रही है और आदिवासियों को उनकी संस्कृति से दूर करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मूर्ति पूजा और निराकार पूजा दोनों को समाहित करता है, यह किसी संकीर्णता में नहीं बंधा है। बीजेपी ने मार्को और उमंग सिंघार पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह कांग्रेस की ‘राजमाता’ को खुश करने की साजिश है, जो देश, प्रदेश और आदिवासी समाज के लिए हानिकारक है।