पन्ना में चमत्कार: माता के दरशन कर लौट रहे मजदूर की किस्मत चमकी, सड़क किनारे मिला लाखों का हीरा

Wednesday, Oct 01, 2025-04:17 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर कहावत सच साबित हुई कि यहां की धरती किसी को भी रंक से राजा बना सकती है। पन्ना से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां खेर माता के दर्शन कर लौट रहे एक मजदूर को सड़क किनारे जेम्स क्वालिटी का 4.04 कैरेट का हीरा पड़ा हुआ मिला। इस हीरे की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

रहुनियाँ गुंजार निवासी गोविंद सिंह आदिवासी (59 वर्ष) रोज़ की तरह सुबह खेर माता के दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते समय उन्हें सड़क किनारे एक चमचमाता पत्थर दिखा, जिसे जिज्ञासावश उठाकर वह घर ले आए। परिवार को दिखाने पर उन्हें यह हीरे जैसा लगा, जिसके बाद वे इसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचे। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जब पत्थर की जांच की, तो वह 4.04 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला।

गोविंद सिंह और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। गोविंद सिंह ने बताया कि वे सब्ज़ी की खेती करते हैं और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल से वे माता रानी से प्रार्थना कर रहे थे कि वे ट्रैक्टर खरीद सकें। उन्होंने यह भी कहा कि नीलामी से मिलने वाले पैसों से वे पहले अपना अधूरा मकान बनवाएंगे और अगर अच्छी रकम मिली तो ट्रैक्टर भी खरीदेंगे।

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, जिसकी मार्केट में अच्छी डिमांड होती है और हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News