पन्ना में हीरा खदान पर पिता से मिलने आई बच्ची नहाते वक्त खदान के गहरे पानी डूबी, पानी से निकालने के बाद परिजन घर पर ही करते रहे इलाज!
Monday, Sep 22, 2025-09:33 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना से एक दुखद खबर सामने आई है जहां हीरा खदान एक 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत का कारण बन गई। ये घटना तब घटी जब मोहनी गोंड नाम की बच्ची अपने पिता से मिलने जरुआपुर में उनकी हीरा खदान पर आई हुई थी। बताया जा रहा है कि मोहनी खदान के गहरे पानी में नहाने गई और उसका पैर फिसलने से वो उसमें डूब गई। घटना के आधे घंटे बाद कुछ बच्चों ने मोहनी के पिता विमल गोंड को इस बारे में बताया।
पिता ने खदान से बच्ची को बाहर निकाला
पिता ने तुरंत ही हरकत में आते हुए खदान से बच्ची को बाहर निकाला और अपने साथ घर ले गए। सदमे में होने के कारण, उन्होंने खुद ही एक घंटे तक बच्ची के पेट और सीने से पानी निकालने की कोशिश की। लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो वे उसे गांव लेकर गए। लोगों ने उन्हें पुलिस को जानकारी देने की सलाह दी। बृजपुर थाना पुलिस ने तुरंत बच्ची को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन अफसोस डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं बच्ची की मौत के बाद जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली एक और घटना हुई। जिला अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाने के लिए कोई शव वाहन उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण परिजनों को बच्ची के शव को ऑटो रिक्शा में ले जाना पड़ा। लिहाजा इस दुखद घटना से इलाके में दुख पसरा हुआ है।