खेल खेल में खत्म हो गई मासूमों की जिंदगी, पानी के गड्ढे में डूबने से सगे भाई-बहन समेत 3 बच्चों की मौत
Thursday, Sep 18, 2025-08:40 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां पानी से भरे गड्ढे में तीन बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। पूरा मामला खुड़ैल क्षेत्र का है। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए हैं। वही एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को तीन बच्चे पानी से भरे गड्ढे में नहाने गए और डूब गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला। काफी देर तलाश के बाद तीसरे बच्चे को बाहर निकाला जा सका।
बच्चों के परिजन ने बताया कि वह नहाने गए थे और तीनों डूब गए। उसमें से दो सगे भाई बहन थे। यहां तालाब का निर्माण कराया गया था। राहुल नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पहले पानी के लिए गड्ढा खुदवाया था। बुधवार को हुई बारिश से इसमें पानी भर गया। तीन बच्चे विपिन, प्रियांश और गुनगुन खेलते-खेलते गड्ढे में नहाने उतरे थे। तीनों गहराई में चले गए। ग्रामीणों ने उन्हें डूबते हुए देखा। लोग दौड़कर उन्हें बचाने गड्ढे में उतरे। तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया।