ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, पूर्व गृह मंत्री की बेटी समेत 3 की दर्दनाक मौत

Friday, Jan 09, 2026-10:30 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास पर रालामंडल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार नेक्सन कार पीछे से खड़े ट्रक में जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में सवार दो युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टक्कर के बाद कार बुरी तरह फंस गई थी, जिसके चलते कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आशंका जताई है कि सभी युवक-युवतियां किसी पार्टी से लौट रहे थे। तेजाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News