क्या विधानसभा चुनाव में मिली हार को भुला नहीं पा रहे हैं सांसद आलोक शर्मा? इस बयान से मचा हड़कंप
Monday, Sep 22, 2025-08:04 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : भाजपा सांसद आलोक शर्मा के स्मार्ट मीटर को लेकर दिए बयान को लेकर नया राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि “स्मार्ट मीटर से सिर्फ काजी कैम्प, इस्लामपुरा और लक्ष्मी टॉकीज़ के लोगों को दिक्कत है। कई लोग बिजली बिल नहीं भरते, अब स्मार्ट मीटर से बिल आ रहा है तो पेट में गुड़-गुड़ हो रही है।” आलोक शर्मा के इस बयान को उनकी विधानसभा चुनाव के दौरान हुई हार को जोड़कर देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि आलोक शर्मा ने लोकसभा चुनाव जीतने से पहले उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। काजी कैम्प, इस्लामपुरा और लक्ष्मी टॉकीज़—ये सभी इलाके उत्तर विधानसभा के मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र माने जाते हैं। चर्चा है कि आलोक अपनी हार को भूला नहीं पाए हैं और इसी कसक में उन्होंने ये बयान दिया है।
हालांकि इससे पहले भी स्मार्ट मीटर को लेकर भोपाल और अन्य जिलों में आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। अब आलोक शर्मा की यह टिप्पणी चुनावी राजनीति के बीच नए विवाद को जन्म दे रही है।