होटल के कमरा नंबर- 301 में बड़ा कांड! बाथरूम में फंदे से लटकी मिली डॉक्टर की लाश, मचा हड़कंप
Thursday, Sep 11, 2025-08:30 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : राजधानी के टीटी नगर इलाके में एक निजी होटल में गाइनोकॉलजिस्ट डॉ. सहन एस. कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले डॉ. कुमार बालाघाट में रहकर प्रैक्टिस कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, घरेलू विवाद इस कदम की वजह हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, डॉ. कुमार शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे होटल पहुंचे थे और कमरा नंबर 301 बुक कराया। दोपहर करीब 1 बजे होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और कई बार खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़कर देखने पर डॉ. कुमार का शव बाथरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला।
बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी से पहले ही तलाक हो चुका था और वे कुछ समय से तनाव में थे। टीटी नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस होटल से बरामद सामान और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने मेडिकल समुदाय और परिचितों को स्तब्ध कर दिया है।