कांग्रेस का बड़ा हमला! मंत्री सारंग ने अपनी विधानसभा को माफिया के हाथों बेच दिया है, खुद की कुर्सी बचाने के लिए रामेश्वर शर्मा के शिकार की है कोशिश!

Tuesday, Sep 16, 2025-06:28 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के कांग्रेस नेताओं पर दिये बयान के बाद कांग्रेस का पलटवार आया है।  कांग्रेस ने सारंग को अपनी पार्टी और अपने नेताओं के बीच जारी खींचतान को संभालने की सलाह दी है।

सांरग रामेश्वर शर्मा के शिकार की कोशिश कर रहे हैं-खान

 

PunjabKesari

कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार ख़ान ने कहा कि विश्वास सारंग अपनी पार्टी और अपने नेताओं के बीच चली खींचतान को संभाल ले वही काफी होगा । उनकी खुद की कुर्सी सरक रही है उसको बचाने में वो इस तरह के बयान दे रहे हैं।

शहरयार खान ने कहा कि विश्वास सारंग ने अपनी विधानसभा के बुरे हालात कर दिए हैं । वो पहले उसको सुधारें फिर कांग्रेस की बात करें।  विश्वास सारंग और हताश और परेशान हो गए हैं, सांरग रामेश्वर शर्मा के शिकार की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपनी विधानसभा को माफिया के हाथ बेचने का काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News