नवरात्रि में उमरिया में मांस-अंडे की बिक्री पर पाबंदी, आलोक शर्मा बोले- वहां नॉनवेज खाने वाले ज्यादा..

Saturday, Sep 20, 2025-02:52 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : नवरात्रि में नॉनवेज की दुकान बंद किए जाने को लेकर सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उमरिया में नवरात्रि में मांस और चिकन की दुकान नहीं खुलने के फैसले का सांसद आलोक शर्मा समर्थन करते हुए कहा कि उमरिया में नॉनवेज खाने वालों की संख्या बहुत अधिक है, इसके लिए कवर्ड मार्केट बननी चाहिए। बता दें कि उमरिया जिला प्रशासन ने नवरात्रि में मांस-अंडे की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है।

भोपाल में 30 शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त किए प्रशासन ने उसको लेकर सांसद आलोक शर्मा बोले- जो गलत काम करेगा जिला प्रशासन अपना काम करेगा। मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव की सरकार है, कोई लाइसेंस का दुरुपयोग करता है, जिला प्रशासन उसकी जांच करता है और जांच में पाया जाता है, गलत दुरुपयोग किया है तो जिला प्रशासन ने ऐसे लाइसेंसों को निरस्त किया है और करना भी चाहिए।

हथाईखेड़ा में फर्जी मछली पालन समिति को लेकर आलोक शर्मा ने कहा कि प्रशाशन अपना काम कर रहा है, प्रशासन और सरकार के ऊपर अपना भरोसा रखिए, किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। सभी दोषियों को शख्त से सख्त सजा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News