चमक उठी महिला की किस्मत ! एक हफ्ते में मिले 8 हीरे
Thursday, Sep 18, 2025-09:06 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : हीरों की नगरी पन्ना ने एक बार फिर एक मजदूर महिला की झोली खुशियों से भर दी है। महिला को एक हफ्ते में एक दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 8 हीरे मिल हैं। मजदूर से लखपति बनी महिला की किस्मत रातोंरात चमक उठी है। जी हां बड़गड़ी गांव की निवासी रचना गोलदार को हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर लगाई गई खदान क्षेत्र हजारा मुद्दा में एक हफ्ते के भीतर 8 हीरे मिले हैं।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इन 8 हीरों में से 6 नग जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनका कुल वजन 2.53 कैरेट है। इनमें सबसे बड़े हीरे का वजन 0.79 कैरेट है। इसके अलावा, दो हीरे ऑफ-कलर के हैं। इन सभी हीरों को महिला ने हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, और इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। रचना की लगन और कड़ी मेहनत का फल मिलने से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
बता दें कि इससे पहले आदिवासी महिला विनीता गोंड रातों-रात लखपति बनी है। राजापुर, बड़वारा की रहने वाली विनीता ने पटी ग्राम में उथली हीरा खदान क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाई और नतीजा चौंकाने वाला रहा। उन्हें एक साथ तीन बेशकीमती हीरे मिले, जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी है।
विनीता के मुताबिक, इन हीरों का कुल वजन क्रमशः 7 सेंट, 1 कैरेट 48 सेंट और 20 सेंट है। इन तीन हीरों में से एक जेम्स क्वालिटी का है, जो बेहद उच्च श्रेणी का माना जाता है, जबकि बाकी दो हीरे मटमैले किस्म के हैं।