6 साल की स्टूडेंट को टीचर ने अगरबत्ती से जलाया, परिजनों ने की कानूनी कार्रवाई की मांग, स्कूल ने नौकरी से निकाला
Wednesday, Sep 24, 2025-07:28 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शहर के सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी में पढ़ने वाली 6 साल की बच्ची को उसकी महिला टीचर ने कथित तौर पर अगरबत्ती से दाग दिया। बच्ची के चेहरे पर जलने के निशान मिले हैं। घटना की शिकायत मिलने के बाद बच्ची के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन से सख्त ऐतराज़ जताया। दबाव के बाद प्रबंधन ने आरोपी टीचर दीपा को नौकरी से निकाल दिया। हालांकि, परिजनों का कहना है कि केवल नौकरी से निकालना काफी नहीं है, बल्कि टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
बच्ची ने बताई आपबीती
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी जब जांच के लिए स्कूल पहुंचे और बच्ची से पूछताछ की, तो उसने साफ कहा कि दीपा टीचर ने मुझे अगरबत्ती से जलाया। एक और बच्ची ने बताया कि उसी टीचर ने उसे भी मारा था। बच्ची बहुत छोटी होने के कारण ज्यादा जानकारी नहीं दे सकी।
डर के साए में बच्ची
बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी KG-2 में पढ़ती है। 17-18 सितंबर को यह घटना हुई, जिसके बाद से बच्ची बेहद डरी हुई है और स्कूल जाने से भी घबरा रही है। एक अन्य पैरेंट्स ने भी शिकायत की है कि उनकी बेटी को दीपा टीचर ने थप्पड़ मारा था, जिससे बच्ची को कई दिनों तक दांत में दर्द रहा।
स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है और स्कूल में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने प्रबंधन को घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज सौंपने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, बच्ची और परिजनों को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सामने पेश कर बयान दर्ज कराए जाएंगे।