इस बड़े मंदिर में नवरात्रि में नहीं जला पाएंगे अगरबत्ती, अचानक बदले गए नियम से लोग हैरान
Monday, Sep 15, 2025-01:25 PM (IST)

गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले का प्रसिद्ध बीसभुजा देवी मंदिर नवरात्रि महोत्सव के लिए तैयार है। हर साल की तरह इस बार भी यहां हजारों श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। लेकिन इस बार यहां कुछ नियमों में बदलाव किया गया है, जिसमें से एक है कि यहां पर श्रद्धालु अगरबत्ती नहीं जला पाएंगे। जानिए बदले गए हर नियमों के बारे में ...
जिम्मेदारियां बंटी
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। ‘पेयजल व्यवस्था’ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और ग्राम पंचायत मिलकर संभालेंगे। नगरपालिका परिषद रोजाना पानी उपलब्ध कराएगी। सफाई और रंगाई-पुताई की जिम्मेदारी पंचायत को दी गई है। स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की टीम निभाएगी। मंदिर में रोशनी और अन्य बिजली संबंधी इंतजाम बिजली विभाग करेगा। सड़कों से संबंधित हर काम लोक निर्माण विभाग सुनिश्चित करेगा।
क्या हैं नियम और इंतजाम?
इस साल नवरात्रि महोत्सव को व्यवस्थित ढंग से मनाने के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। मंदिर परिसर में पॉलिथीन जब्ती अभियान चलेगा। नारियल चढ़ाने और अगरबत्ती जलाने पर रोक रहेगी। निरंतर सफाई और शौचालय की देखरेख के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए वॉलेंटियर तैनात किए जाएंगे। गुना प्रशासन का कहना है कि इस बार नवरात्रि महोत्सव में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।