शराब पीकर स्कूल पहुंची महिला टीचर...बच्चे पहुंच गए घर, मैडम स्कूल में सोती दिखी

Monday, Sep 22, 2025-08:34 PM (IST)

जांजगीर-चांपा: आमतौर पर आपने स्कूल में मास्टर जी को शराब पीकर हुड़दंग मचाते देखा होगा लेकिन छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में एक महिला टीचर (हेडमास्टर) ही शराब में टल्ली होकर स्कूल पहुंच गई। मामला  बलौदा विकासखंड के ग्राम लेवई स्थित प्राथमिक शाला का है। जहां शुक्रवार हेडमास्टर हीरा पोर्ते शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचीं। टीचर साहिबा ने इतनी पी रखी थी कि अच्छे से बैठा भी नहीं जा रहा था। बताया जा रहा है कि महिला टीचर की सैलरी लगभग एक लाख रुपये है। मैडम साहिबा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सख्त एक्शन लिया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हेडमास्टर हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुंची। वह इतना ज्यादा नशे में थीं कि खाना भी नहीं खा सकीं और टेबल पर पैर रखकर सो गईं। बच्चों को लगा कि स्कूल की छुट्टी हो गई है, तो वे घर चले गए, जबकि हेडमास्टर वहीं टेबल पर सोती रहीं। किसी ने उनका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। स्थानीय लोगों ने इसे शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला बताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News