रिवर्स लेते गाड़ी की चपेट में आई ढाई साल की सिया, मौके पर मौत, ओंकारेश्वर में हादसे से सदमें में परिजन
Friday, Sep 12, 2025-03:27 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : ओंकारेश्वर के बालवाड़ी क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पार्किंग स्थल पर वाहन रिवर्स लेते समय ढाई साल की मासूम सिया पुत्री अरुण उसकी चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिया की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा पार्किंग स्थल के अवैध निर्माण के कारण हुआ। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पार्किंग के नियमों की अनदेखी और असुरक्षित व्यवस्था ने ही इस दुर्घटना को जन्म दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मांधाता पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन चालक को कार सहित कस्टडी में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।