जाते-जाते भी पानी-पानी करके जाएगा मानसून! अगले 24 घंटों के लिए MP के इन 2 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Tuesday, Sep 23, 2025-09:10 PM (IST)

मौसम अपडेट( MP DESK): मध्य प्रदेश से मानसून जाते-जाते भी भीगाने की तैयारी में हैं, वैसे मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई अक्टूबर के पहले हफ्ते में होगी लेकिन फिर भी प्रदेश को पानी से तरबतर करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण 25 और 26 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
धार और बड़वानी में भारी बारिश की चेतावनी
25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है कि जो 26 और 27 सितंबर को आगे बढ़ेगा। इसके कारण मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के लिए के लिए मौसम विभाग ने धार और बड़वानी में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।