MP में अगले 10 घंटों में बन रहा नया सिस्टम ! इन 7 जिलों में भारी बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी!
Sunday, Sep 21, 2025-10:44 PM (IST)

(मौसम अपडेट ):हालांकि अब देश के कुछ राज्यों से मानसून विदाई लेने जा रहा है लेकिन मध्यप्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला जारी है। संडे को भी भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर के साथ कई जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में नया चक्रवात बनने की संभावना है, जिससे फिर से बारिश की संभावना बढ़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक खंडवा, खरगोन, बड़वानी , बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और धार में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।