MP वालों सावधान! अगले 12 घंटों में इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
Monday, Sep 15, 2025-09:32 PM (IST)

मौसम अलर्ट( MP DESK): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शाम तेज बारिश हुई है । वहीं अब मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला, खरगोन और बड़वानी जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग कहना है कि प्रदेश में अभी कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है। प्रदेश के निचले हिस्से छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है।विभाग का अनुमान है कि अगले हफ्ते फिर प्रदेश में मानसून एक्टिव हो सकता है। वहीं सतना, मंडला, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, पचमढ़ी और सिवनी में भारी बारिश हुई है।