सड़क हादसे में 2 सगी बहनों समेत भाई की मौत, माता के दर्शन करके लौट रहे थे तीनों भाई-बहन
Tuesday, Sep 30, 2025-12:02 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : मध्य प्रदेश के पन्ना में नवरात्रि पर्व की खुशियां मातम में बदल गई। जहां कोतवाली थाना अंतर्गत पन्ना- अजयगढ़ बाईपास पर आज मंगलवार 30 सितंबर को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक भीषण सड़क हादसे में दो बहनों समेत भाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस और बाइक की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान तीनों ने ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, बाइक पर सवार होकर लल करन आदिवासी पिता टूनगा आदिवासी (19) निवासी चीमट दो सगी बहनें अनारकली आदिवासी (10) और अंजलि आदिवासी (13) पिता रणधीर आदिवासी तीनों 5 पदमावती बड़ी देवन में माता के दर्शन कर वापस अपने घर आ रहे थे, तभी अजयगढ़ बाईपास पर छतरपुर से पन्ना की ओर आ रही टूरिस्ट बस क्रमांक एमपी 16 पी 0273 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि अंजलि और अनारकली दोनों सगी बहनें हैं, जो अपने मामा के लड़के लाल करन आदिवासी के साथ दर्शन करके वापस अपनी घर आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद बस और बाइक को जप्त कर लिया गया है। बस का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।