दर्दनाक हादसा: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, बचाने पहुंचे चचेरे भाई की भी मौत

Wednesday, Oct 01, 2025-02:41 PM (IST)

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़ना पुल के पास ट्रेन से कटकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।

पत्नी से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
जानकारी के मुताबिक, मृतक सुरेश सोनी की शादी 20 अप्रैल को हुई थी। शादी के महज छह महीने बाद ही बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद से आहत सुरेश ने पत्नी को थाने में शिकायत करने से रोकते हुए धमकी दी कि वह ट्रेन के सामने कूद जाएगा।

बचाने की कोशिश में गई जान
सुरेश सचमुच ट्रेन ट्रैक पर पहुंच गया और आत्महत्या के इरादे से पटरी पर लेट गया। उसे बचाने के लिए उसका चचेरा भाई सचिन सोनी भी वहां जा पहुंचा। इसी दौरान दोनों ही एक गुड्स ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन ने इलाज के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

परिवार में मातम, जांच जारी
इस घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News