अस्पताल के बाथरुम में दिया बेटी को जन्म, छत से फेंका, नाबालिग मां ने जान लेनी चाही, भगवान ने बचा लिया
Monday, Sep 29, 2025-02:35 PM (IST)

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अस्पताल के बाथरूम में नवजात बच्ची को जन्म दिया और जन्म देते ही उसे मारने की कोशिश की। घटना के अनुसार, नाबालिग मां ने पहले बच्ची का गला घोंटने का प्रयास किया, लेकिन जब यह असफल हुआ तो उसने अपनी बच्ची को अस्पताल की छत से नीचे फेंक दिया।
मां ने जान लेनी चाही, लेकिन भगवान ने बच्ची को बचा लिया
समाज में मां को सर्वोपरि माना जाता है और उन्हें भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन बुरहानपुर जिला अस्पताल से सामने आई इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया। अस्पताल में नाबालिग ने अपनी नवजात बेटी को जन्म देते ही उसकी जान लेने की कोशिश की। छत से नीचे गिरने के बाद बच्ची कचरे में जा गिरी, लेकिन भगवान की दया से वह बच गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्ची की आवाज सुनकर तुरंत कार्रवाई की। बच्ची के गले में गंभीर चोटें आईं और उसके गले में पांच टांके लगे हैं।
फरार मां की तलाश जारी
इस घटना के बाद नाबालिग मां मौके से फरार हो गई है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार मां की तलाश की जा रही है। बच्ची की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। यह घटना समाज में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों में चिंता और शोक की लहर फैली है।