बाप बेटों ने मिलकर काट डाले 12 भैसों के थन, इस बात बदला लेने के लिए किया ये शर्मनाक कांड

Monday, Sep 29, 2025-03:36 PM (IST)

शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ से क्रूरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के लोगों ने खेत में घुसने पर नाराज होकर कुल्हाड़ी से 12 भैंसों के थन काट दिए। फरियादी कृपान सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे उसकी 10 भैंसें, भैयालाल लोधी की 1 भैंस और लखन कुमार शर्मा की 1 भैंस पठार (जंगल) में चर रही थीं। इसी दौरान शिवदयाल लोधी अपने दो पुत्र टीकाराम और अनिल लोधी के साथ वहां पहुंचे और भैंसों पर हमला कर दिया।

टीकाराम और अनिल ने भैंसों के सींग पकड़ लिए और पीछे से पिता शिवदयाल ने कुल्हाड़ी से थनों पर वार किया। इस हमले में सभी 12 भैंसों के थन कट गए और खून बहने लगा। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद भैंसों का मेडिकल कराया, जिससे तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। अब उन्होंने मायापुर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 325 के तहत जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News