रात 12 बजे श्मशान घाट में रील बना रहे थे युवा, तभी आई अजीबोगरीब आवाज, और हो गई मौत, गांव में दहशत का माहौल

Sunday, Sep 21, 2025-04:38 PM (IST)

हरदा: मध्यप्रदेश के हरदा जिले के कमताडा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के कुछ युवा देर रात लगभग 12 बजे श्मशान घाट पहुंचे और सोशल मीडिया पर डरावनी रील बनाने लगे। इस दौरान तांत्रिक मंत्रों का उच्चारण भी किया गया। इसी बीच वीडियो बनाते समय श्मशान घाट से अजीब और डरावनी आवाजें आने लगीं। इससे युवाओं में दहशत फैल गई और इसी तनाव में एक युवक की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी मचा दी है।

PunjabKesari, mp news, harda district, social media tragedy, youth death, cemetery incident, scary reel, tantric rituals, viral video attempt, mysterious death, village incident

ग्रामीणों में भय का माहौल
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात हुई घटना से गांव में भय और अशांति का माहौल है। कुछ परिवारों ने अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। गांव के पुजारियों ने विशेष पूजा और हवन कराने की बात कही है।

फेमस होने की चाहत जिंदगी पर पड़ी भारी...
युवाओं ने फेमस होने की चाहत में श्मशान घाट में डरावना माहौल बनाने की कोशिश की। उन्होंने मंत्रोच्चार और तांत्रिक क्रियाओं का सहारा लिया, लेकिन इस प्रयास ने गांव में अजीबोगरीब घटनाओं को जन्म दिया और एक युवक की मौत का कारण बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News