मुर्गा देने से मना किया, तो बेटे ने पिता को लाठी डंडों से पीट डाला, तड़प-तड़प कर हुई मौत

Sunday, Sep 28, 2025-05:15 PM (IST)

शहडोल: शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ में एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुदामा बैगा घर पर खाने के लिए मुर्गा बना रहे थे, लेकिन उनके बेटे करण ने खाने की जिद कर दी। जब पिता ने उसकी मांग ठुकरा दी, तो गुस्से में करण ने पास रखी लाठी उठाई और अपने ही पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

हमले की तीव्रता इतनी भयानक थी कि सुदामा बैगा मौके पर ही दम तोड़ बैठे। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग इस हत्या को समझ ही नहीं पा रहे थे। मां शक्ति की आराधना के पवित्र समय में घटित यह घटना परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी में बदल गई। घटना की सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि आरोपी बेटे करण को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोग घटना को लेकर गहरे दुख और रोष प्रकट कर रहे हैं। उन्हें यह विश्वास नहीं हो रहा कि पिता-पुत्र के बीच छोटा विवाद इतना भयानक रूप ले सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News