चोरी के शक में भीड़ ने शख्स को पीटा, प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की कोशिश की, पुलिस की जांच शुरू

Tuesday, Sep 30, 2025-04:24 PM (IST)

उमरिया: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के चंदिया नगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चोरी के शक में भीड़ ने शंकर नाम के एक शख्स को पकड़ लिया और उसके साथ क्रूरता बरती। आरोप है कि कुछ लोगों ने शख्स को लड़की का भेष धारण करने का आरोप लगाते हुए फिजिकल हिंसा की। इस दौरान एक अधेड़ ने उस पर थप्पड़ बरसाए और उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की कोशिश की।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस ने मामले में मामले की जांच शुरू कर दी है और भीड़ की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News