PWD विभाग से रिटार्यर हुए शख्स से PWD के बाबू ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों किया काबू
Friday, Sep 26, 2025-08:01 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : लोकायुक्त भोपाल की टीम ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) न्यू भोपाल डिवीजन में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 (बड़े बाबू) कमलेश मालवीय को 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।
शिकायतकर्ता दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा, खजूरी कला निवासी, जो हाल ही में 31 अगस्त 2025 को PWD से वेल्डर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले वेतन भत्ते और उपादानों के भुगतान के बदले आरोपी ने 10,000 की रिश्वत मांगी थी। दुर्गाप्रसाद ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर से की थी। सत्यापन के बाद, आज 26 सितंबर को लोकायुक्त टीम ने झरनेश्वर मंदिर तिराहा, 12 दफ्तर के पास आरोपी को 5000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।