जल संसाधन विभाग में बड़ा घोटाला! 1300 करोड़ के हेरफेर का मामला, ऑडिट रिपोर्ट ने मचाई खलबली
Wednesday, Sep 24, 2025-12:22 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के जल संसाधन विभाग में 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि गैर-सरकारी एजेंसियों से आए फंड को नियमों के अनुसार सरकारी खजाने में जमा कराने के बजाय विभाग के पब्लिक वर्क डिवीजन (PWD) के अफसरों ने सीधे अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर लिया।
ऑडिट में खुला राज
यह गड़बड़ी तब सामने आई जब अकाउंटेंट जनरल (AG) ऑफिस ने विभाग का ऑडिट किया। ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2023 तक करीब 11,311 करोड़ रुपये का लेन-देन दर्ज किया गया, जिसमें से लगभग 1300 करोड़ रुपये अफसरों के निजी खातों में ट्रांसफर पाए गए।
नियमों की अनदेखी
सरकारी नियमों के मुताबिक, सभी राशि को ट्रेजरी के खाते में जमा होना चाहिए था। लेकिन विभागीय अफसरों ने साल 2015 के नियमों की अनदेखी करते हुए सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया। इस गड़बड़ी के चलते विभाग के खाते में कैश बैलेंस भी नहीं दिख रहा है। 1300 करोड़ से ज्यादा की इस अनियमितता का खुलासा होने के बाद प्रदेश की राजनीति से लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। अब इस पूरे मामले की जांच और जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।