बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री के साथ जन्मदिन पर बड़ा हादसा, माता के दर्शन कर लौटते समय टकराया वाहन
Wednesday, Oct 01, 2025-02:11 PM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, आज उनके जन्मदिन के मौके पर मंत्री जायसवाल खड़गवां स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। पूजा के बाद वे चिरमिरी लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक मोड़ पर उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सबसे राहत की बात यह रही कि मंत्री जायसवाल समेत गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे किया गया।
बता दें कि इससे पहले 25 मार्च 2025 को भी मंत्री जायसवाल भी सड़क हादसे में बाल बाल बचे थे। तब अचानक उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई थी। उस दौरान वे चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। उस समय अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवड़ा, पूर्व विधायक सावला राम डहरे और दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की गाड़ी अचानक टकरा गई थी और हालांकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था और बड़ा हादसा टल गया था।