बड़ी खबर: रायपुर स्टील फैक्ट्री में हादसा, 6 कर्मचारियों की मौत, भीषण मंजर देख रेस्क्यू टीम दंग!
Friday, Sep 26, 2025-06:29 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में धरसींवा थाना क्षेत्र की एक निजी स्टील फैक्ट्री में भारी मशीनरी का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ। घटना में 6 कर्मचारी गंभीर घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई।
इसके अलावा 6 अन्य घायल हैं, जिनमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल कर्मियों को पंडरी स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है।