रायपुर पुलिस का बड़ा छापा: क्लब, ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों पर सख्त कार्रवाई

Wednesday, Sep 17, 2025-02:48 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में रायपुर में ठिकानों की सघन जांच की गई। 14 जून 2025 को थानों और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की 15 से अधिक टीमों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों की आकस्मिक चेकिंग की।

PunjabKesariजांच के दौरान हायपर क्लब तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल तेलीबांधा, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी. क्लब नवा रायपुर और पियानों क्लब शैमरॉक जॉर्डन में निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसने का मामला सामने आया। इनके खिलाफ पंचनामा तैयार कर आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने हेतु कलेक्टर रायपुर को पत्राचार किया गया।

इसी तरह एम.पी. किचन जोरा तेलीबांधा, शेफ किचन मरीन ड्राइव, स्नो बेरी आइलैंड मरीन ड्राइव, कैफे केपवाईस रेस्टोरेंट मरीन ड्राइव, ढाबा शाबा विधानसभा, प्रिंस ढाबा विधानसभा और राजू ढाबा विधानसभा में भी निर्धारित समय के बाद नियमों का उल्लंघन पाया गया। इनके खिलाफ पंचनामा तैयार कर अनुज्ञप्ति/गुमास्ता निरस्त करने हेतु आयुक्त नगर निगम रायपुर को पत्र भेजा गया।

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समयावधि के बाद नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News