इंदौर हादसे का युवक ने बताया आंखों देखा मंजर!बोला- ट्रक तेज स्पीड से गाड़ियों को कुचलता जा रहा था, कम से कम दर्जन भर लोग जान गंवा चुके हैं।
Monday, Sep 15, 2025-10:57 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुई हृदय विदारक घटना ने सबको झकझोर दिया है। बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। कुछ की स्पॉट पर ही मौत हो गई तो बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद ट्रक में भी आग लग गई । वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना का चश्मदीद भी सामने आय़ा है। उसने पूरी घटना की जानकारी दी है। प्रत्यक्षदर्शी अवधेश आर्य के मुताबिक ट्रक बेकाबू होकर काफी स्पीड से गाड़ियों को कुचलते जा रहा था, कम से कम ट्रक ने 20 से 30 वाहनों को टक्कर मारी है
चश्मदीद का कहना है कि स्पॉट पर 10 से 12 लोग जान गंवा चुके हैं!
चश्मदीद का कहना है कि स्पॉट पर 10 से 12 लोग जान गंवा चुके हैं और बहुत से लोग घायल हैं। हादसा बहुत भीषण था क्योंकि ट्रक अनियंत्रित होकर लगातार सामने आने वाली गाड़ियों को घसीटता हुआ जा रहा था। तांडव मचाने के बाद ट्रक में भी आग लग गई

वहीं इस दर्दनाक हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बड़े दावे किए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक के ब्रेक काम नहीं कर रहे थे और चालक भी नशे की हालत में था। ट्रक के टायर से धुआं और आग निकलने लगी, जिसके बाद उसने लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी । एयरपोर्ट रोड से लेकर बड़ा गणपति चौराहा तक बेकाबू ट्रक ने जबरदस्त आतंक मचाया। लिहाजा इस हादसे में काफी लोग गंभीर घायल है जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि अधिकारिक तौर से 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
CM मोहन यादव ने जताया हादसे पर दुख

वहीं इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने भी दुख जताया है। उन्होंन अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाकर जांच करने की आदेश दिए है।

