सांप के डंसने से भाई की हुई थी मौत, सरकारी योजना के तहत बहन को मिले 4 लाख रुपए

Wednesday, Sep 24, 2025-07:00 PM (IST)

मनेंद्रगढ़ : छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सर्पदंश से हुई मौत के मामले में पीड़तिा की बहन को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। गौरतलब है कि तहसील खड़गवां में ग्राम दुग्गी की विफईया बाई की सांप काटने से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनकी छोटी बहन फुलकुंवर को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

क्या है सरकारी योजना

यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कंडिका-6(क)(1) के प्रावधानों के तहत दी गई है, जिसमें प्राकृतिक आपदा में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। इस राशि का व्यय वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राकृतिक आपदा राहत शीर्ष के अंतर्गत किया जाएगा। शासन द्वारा यह कदम पीड़ित परिवार को आपदा की इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News