जिस ''Kiss'' वाले बयान से मचा देश भर में बवाल, उस पर फिर से ये क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय
Sunday, Sep 28, 2025-06:15 PM (IST)

धार: नगरीय निकाय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को धार पहुंचे। यहां उन्होंने अभिभाषक संघ द्वारा बनाए जा रहे लायंस चेंबर की चौथी और पांचवीं मंजिल के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अभिभाषक संघ की पहल को आत्मनिर्भर भारत का बेहतरीन उदाहरण बताया। मंत्री ने कहा कि ‘अभिभाषक संघ ने अपनी बिल्डिंग खुद बनाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। प्रधानमंत्री मोदी का सपना आत्मनिर्भर भारत है, और यह उसका सशक्त उदाहरण है।‘
विवादित बयान पर विरोध को लेकर बड़ा बयान
मीडिया से बातचीत में जब उनसे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर हो रहे विरोध और पुतला दहन पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘पुतले जलने से मेरी उम्र बढ़ रही है।‘
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर प्रतिक्रिया
क्रिकेट प्रेमी माने जाने वाले विजयवर्गीय ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा भारत-पाकिस्तान का मैच देखता हूं, लेकिन इस बार मैंने नहीं देखा। कभी-कभी कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं। आज भी मैं मैच नहीं देखूंगा, साधना करूंगा। हालांकि भारतीय टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं।’