फिर सुर्खियों में मंत्री कैलाश! कांग्रेस के पुतले जलाने के प्रदर्शन पर बोले- “पुतले जलाने से मेरी उम्र और बढ़ रही है!
Sunday, Sep 28, 2025-11:00 PM (IST)

देश शर्मा (डेस्क): अभी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर बयान से बवाल मचा हुआ है लेकिन इसी बीच कैलाश का एक और बयान सुर्खियों में आ गया है। पूरे प्रदेश में कैलाश ने उनके पुतले जलाने पर ये बड़ा बयान दिया है। कैलाश ने कहा है कि “पुतले जलाने से उनकी उम्र और बढ़ रही है”। मध्य प्रदेश के धार में दिए इस बयान के बाद कैलाश फिर सुर्खियों में आ गए हैं रविवार को कैलाश अभिभाषक संघ के आयोजित कार्यक्रम में धार पहुंचे थे । इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैलाश ने ये बात बोली।
कांग्रेस जितने पुतले जलाएगी, मेरी उम्र उतनी ही बढ़ेगी-कैलाश
कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर लायंस चेंबर की चौथे और पांचवे मंजिल का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अभिभाषक संघ की इस पहल को आत्मनिर्भर भारत के नारे से जोड़ा। विजयवर्गीय ने कहा कि अभिभाषक संघ ने अपना भवन स्वयं बनाकर आत्म निर्भरता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह पहल सराहनीय है। इसी दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि पुतला जलाने से तो मेरी उम्र बढ़ रही है।विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुए कहा – “कांग्रेस जितने पुतले जलाएगी, मेरी उम्र उतनी ही बढ़ेगी. विरोध से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.”लिहाजा कैलाश का ये बयान भी चर्चा का विषय बन रहा है।