भाइचारे की शानदार मिसाल! MP के इस जिले में 50 सालों से रावण पुतला बना रहा मुस्लिम परिवार! शेख बोले-नफरती दौर में प्यार कायम करने की कोशिश

Monday, Sep 29, 2025-03:57 PM (IST)

हरदा (MP DESK): हरदा जिले से एक ऐसी स्टोरी सामने आई है, जिसने पूरे शहर पर असर छोड़ रही है। यह कहानी है एक मुस्लिम परिवार की, जो पिछले 50 सालों से हर दशहरे पर रावण का पुतला बनाने और उसे दहन करने की परंपरा निभा रहा है। पीढ़ी दर पीढ़ी यह परंपरा सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बनी हुई है।

हर साल दशहरे के मौके पर पूरा परिवार जुटता है। लकड़ी, रंग और कागज से तैयार किया गया विशाल रावण का पुतला उनके घर में तैयार किया जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी इस कार्य में हाथ बंटाते हैं। जब दिन आता है रावण दहन का, तो पूरा मोहल्ला यह दृश्य देखने उमड़ता है।

स्थानीय लोग इस परिवार की इस परंपरा की सराहना करते हैं। कई लोग कहते हैं कि यह सच में सेक्युलर भारत का जीता-जागता उदाहरण है। पड़ोसी और दोस्त भी इस परंपरा में सहयोग करते हैं और त्योहार में परिवार के साथ उत्साहपूर्वक शामिल होते हैं।

गंगा-जमुनी तहजीब को  कायम रखने के लिए काम

नपा कर्मचारी शेख आमिर का कहना है कि उनके परिवार के लोग सालों से नपा में काम कर रहे हैं। उनके साथ वह भी हर साल रावण पुतला बनाने का काम कर रहे हैं । इस बार भी शेख परिवार के शेख अफजल, शेख सलीम, जाफर  के साथ 15 युवा कर्मचारी पुतला निर्माण करने में जुटे हुए है। शेख का कहना है कि आज का समय नफरतों से भरता जा रहा है, लेकिन हम सदियों से चली आ रही हरदा जिले की गंगा-जमुनी तहजीब को  कायम रखने के लिए काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस रावण के पुतले का हदन नेहरु स्टेडियम में 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व पर होगा। शेख कहते हैं कि  “धर्म अलग हो सकता है, लेकिन इंसानियत और परंपरा की भावना सबको जोड़ती है। हम खुश हैं कि हमारे छोटे प्रयास से लोग भाईचारे की भावना महसूस करते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News