हिन्दू पर्व, मुस्लिम हाथ: दशकों से मुस्लिम परिवार गढ़ रहा है रावण का पुतला, भाईचारे की पेश कर रहा मिसाल

Monday, Sep 29, 2025-01:08 PM (IST)

हरदा: विजयादशमी पर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व इस बार भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हरदा के नेहरू स्टेडियम में 2 अक्टूबर को रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस बार रावण का कद 52 फीट का होगा। खास बात यह है कि इस पुतले का निर्माण शहर के खेड़ीपुरा में रहने वाला शेख मुस्लिम परिवार कर रहा है, जो पिछले 50 सालों से यह परंपरा निभा रहा है।

पीढ़ियों से कायम है सौहार्द की मिसाल
नगर पालिका में कार्यरत शेख मुस्लिम समाज के युवा हर साल रावण पुतला बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करते हैं। इस वर्ष भी शेख अफजल, शेख सलीम, शेख जाफर, शेख मुत्रा, शेख इकलाख सहित 15 युवाओं की टीम पुतला बनाने में जुटी हुई है।

पूरा जोश और उत्साह से चल रहा काम
नपा कर्मचारी शेख आमिर ने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से इस परंपरा से जुड़ा है। वह खुद पिछले 25 सालों से पुतला निर्माण में भाग ले रहे हैं। इस बार भी युवा सुबह से लेकर देर रात तक पुतला बनाने में व्यस्त हैं। फिलहाल पुतले के पैर और धड़ का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही रावण का चेहरा तैयार किया जाएगा।

दहन के लिए पटाखों से सजाया जाएगा पुतला
निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुतले में पटाखे लगाए जाएंगे, ताकि दशहरे के दिन इसका भव्य दहन किया जा सके। इस परंपरा से न सिर्फ सांस्कृतिक उत्साह झलकता है बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News