MP में बिहार के इमाम गिरफ्तार, भड़के ओवैसी ने SP से कहा- आर्टिकल 19 पढ़ो, मुस्लिम होना गुनाह है क्या?

Monday, Sep 15, 2025-02:58 PM (IST)

खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस द्वारा बिहार से आए एक इमाम को गिरफ्तार किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। इस कार्रवाई को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। ओवैसी ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 का हवाला देते हुए खंडवा एसपी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सिर्फ मुसलमान होने की वजह से यह कार्रवाई की गई? उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ओवैसी का बयान आया सामने..Video



गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान बढ़ा तनाव
जानकारी के मुताबिक, ईद मिलादुन्नबी के दिन खंडवा जिले के खार गांव की मस्जिद में करीब डेढ़ महीने से बिहार के किशनगंज निवासी इमाम अख्तर रजा ठहरे हुए थे। वे नमाज पढ़वाने के लिए मस्जिद में रुकवाए गए थे। आरोप है कि मस्जिद कमेटी ने इस संबंध में स्थानीय थाने को कोई सूचना नहीं दी थी। इसी बीच गणेश विसर्जन के दौरान गांव में सांप्रदायिक विवाद हो गया।

हिंदू संगठनों ने सौंपा था ज्ञापन
विवाद के बाद हिंदू संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि बिहार से आया इमाम गांव का माहौल बिगाड़ रहा है। जांच के बाद पुलिस ने इमाम अख्तर रजा और मस्जिद कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ के खिलाफ FIR दर्ज की। पुलिस का कहना है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में रुकवाने से पहले स्थानीय थाने को सूचना देना जरूरी है।

असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार
इस कार्रवाई पर AIMIM प्रमुख Asaduddin Ovaisi ने कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने खंडवा एसपी को निशाने पर लेते हुए कहा ‘बिहार से आए इमाम को मस्जिद में रुकवाने पर केस दर्ज कर लिया गया। बताइए, भारतीय संविधान का आर्टिकल 19 क्या है? यह मौलिक अधिकार है। आर्टिकल 19 बड़ा है या बीएनएस 223? क्या मुसलमान होने की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया?’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News