मंत्री कैलाश विजयवर्गी बोले- राहुल ‘नकली गांधी’ हैं, फर्जी वोट डलवाने वाले PM को कह रहे वोट-चोर

Monday, Sep 15, 2025-03:04 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): केंद्रीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित वन नेशन-वन इलेक्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे बयान दिए और उन्हें ‘नकली गांधी’ बताते हुए जमकर निशाना साधा।  

PunjabKesari, Kailash Vijayvargiya, Rahul Gandhi, Fake Gandhi, One Nation One Election, Indore Event, PM Modi, Vote Chore, State Governments, West Bengal, Aadhaar Controversy, Political Criticism, Indian Politics, BJP News, Election Reform


फर्जी वोट डलवाने वाले PM को कह रहे वोट चोर- कैलाश 
विजयवर्गीय ने कहा कि फर्जी वोट डलवाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट चोर कह रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकारों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कुछ राज्य घुसपैठियों के लिए आधार कार्ड बनवा रही हैं, जिससे वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। केंद्रीय मंत्री ने विशेष रूप से पश्चिम बंगाल के कई जिलों को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि वहां की परिस्थितियां चिंताजनक हैं।

कार्यक्रम में उन्होंने वन नेशन-वन इलेक्शन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इससे समय और संसाधनों की बचत होगी और चुनाव प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News