जीतू पटवारी ने कैलाश विजयवर्गीय को याद दिलाई उम्र! बोले- 70 साल के बूढ़े हैं, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर पागल हो गए है!
Friday, Sep 26, 2025-03:38 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): कैलाश विजयवर्गीय के राहुल गांधी पर दिए बयान पर जीतू पटवारी ने कड़ी नाराजगी जताई है। जीतू पटवारी ने कहा कि विजयवर्गीय ने भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते पर घटिया टिप्पणी करके अपनी घृणित और संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है!
कैलाश विजयवर्गीय 70 साल के बुजुर्ग हो गए हैं-जीतू
कैलाश विजयवर्गीय 70 साल के बुजुर्ग हो गए हैं मतलब कि बूढ़े हो गए हैं। हम समझते हैं कि मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर वो पागल हो गए है उनका दिमाग खराब हो गया है इसी पागलपन में वो ऐसी बातें कर रहे हैं। कैलाश की ऐसी टिप्पणी से भारतीय संस्कारों और समाज का अपमान हुआ है। ऐसे लोग सत्ता में बैठेंगे तो समाज और देश का भला कैसे हो सकता है। राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी बेहद आपतिजनक है और हम मां नमर्दा से कैलाश को सतबुद्दी देने की कामना करते हैं।