'विजयादशमी पर रावण नहीं, बल्कि सोनम रघुवंशी जैसी शूर्पणखा महिलाओं के पुतले का होगा दहन'- BJP नेत्री

Friday, Sep 19, 2025-01:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में संस्था पौरुष ने पुरुष सुरक्षा के मुद्दे को लेकर एक अनोखा कदम उठाने का एलान किया है। संस्था ने घोषणा की है कि विजयादशमी पर समाज को झकझोरने वाले आपराधिक मामलों में शामिल महिलाओं के शूर्पणखा रूपी पुतले जलाए जाएंगे।

PunjabKesari, Indore, Paourush Organization, Vijayadashami, Effigy Burning, Shurpanakha Effigy, Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi, Usha Thakur, Male Safety, Crime Against Men, Domestic Violence, Awareness Campaign, Madhya Pradesh News

राजा रघुवंशी हत्याकांड का जिक्र
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हनीमून के दौरान पत्नी और उसके प्रेमी साथियों द्वारा हत्या किए जाने का मामला काफी चर्चा में रहा था। इसी तरह मुस्कान नाम की महिला द्वारा अपने पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में भरने का मामला भी सामने आया था। संस्था का कहना है कि देशभर में ऐसे कई मामले हुए हैं जिनमें शादी के बाद पुरुषों की सुरक्षा खतरे में रही है।


सोनम रघुवंशी सहित 11 महिलाओं के पुतले जलाने का निर्णय
संस्था पौरुष ने निर्णय लिया है कि विजयादशमी पर राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी सहित 11 महिलाओं के पुतले शूर्पणखा के प्रतीक स्वरूप जलाए जाएंगे। संस्था का मानना है कि यह कदम समाज को ऐसे अपराधों के प्रति जागरूक करेगा।

PunjabKesari, Indore, Paourush Organization, Vijayadashami, Effigy Burning, Shurpanakha Effigy, Raja Raghuvanshi Murder, Sonam Raghuvanshi, Usha Thakur, Male Safety, Crime Against Men, Domestic Violence, Awareness Campaign, Madhya Pradesh News

विधायक उषा ठाकुर ने किया समर्थन

विधायक उषा ठाकुर ने संस्था के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि पुरुषों के खिलाफ अपराधों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि संस्था पौरुष का यह प्रयास सराहनीय है। देशभर में महिलाओं द्वारा किए जा रहे ऐसे अपराध समाज के लिए घातक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News